जयपुर। अज्ञात बदमाशों ने आज दिन दहाड़े राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके आवास पर गोली मार दी गई है।उन्हें गंभीर हालत में गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदमाशों ने जयपुर में चुनाव के तुरंत बाद सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूटी से आए चार बदमाशों ने घर में घुसकर उन पर फायरिंग की और फरार हो गए। कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। ज़बावी फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया। जिसे भीड़ ने दबोच लिया और जमकर पीटा। मास हॉस्पिटल में सुखदेव सिंह गोगामेडी के गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। पूरा मामला सी सी टी वी फुटेज में कैद हो चुका है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी।