Sunday, December 22, 2024

*द संस्कार स्कूल का “जश्न 2.0” वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने शमा बांधा



काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित द संस्कार स्कूल परिसर में बीते दिवस 13 दिसंबर 2024 की संध्या को ‘जश्न 2.0’ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। द संस्कार स्कूल के प्रबन्धक श्री राम नारायण पैगिया जी, श्री राहुल पैगिया, अमित सिंह जी, निर्देशिका श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी, प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष काशीपुर श्री विशिष्ट गुंजन सुखीजा, विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी श्री सौरभ प्रशांत , विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर श्री धीरेंद्र कुमार साहू, समर स्टडी हाॅल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं बेनेसे प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट दाईसुके नाकाजीमा का बड़े धूमधाम के साथ पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया गया।

सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत् प्रारम्भ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिव स्तुति व बार्बी नृत्य पर रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।
अफ्रीकन, नई नई हैं बातें, चले जैसे हवाएं सनन सनन, लूंगी डांस, ठाना है हमने जैसे गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने ‘डाकू यमलोक में’ शानदार हास्य नाटक प्रस्तुत करके जनता को हंसने पर मजबूर किया। “फेस्टिवल सोंग्स” पर भारत के अनेक त्योहारों के नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसकी शुरुआत चैत्र माह के दुर्गा स्तुति से हुई। उसके बाद फादर्स डे, मदर्स डे, जन्माष्टमी, ईद, गरबा, दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस, फौजी डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। होली नृत्य व भांगड़ा ने यहाँ उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और सभी ने इनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की। इन कार्यक्रमों के बीच भक्तिमय माहौल बनाते हुए
विद्यार्थियों ने राम स्तुति पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “द संस्कार स्कूल” के छात्र दक्ष शर्मा,शुभ्रो अग्रवाल, इशप्रीत कौर व यश पवार को सम्मानित किया गया।

स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र मानवेन्द्र सिंह, राघव अग्रवाल, अंशदीप सिंह, विवान गोयंका, व छात्रा कंचन रानी, समृद्धि सक्सेना को सम्मानित किया गया।

बेनेसे खोजो असेसमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रा नभ्या सैनी, गरीमा सैनी, रूबाब, छात्र आदर्श सिंह, विहान सिंह, निमिष अरोरा, अमन कुमार, शौर्य चौहान को सम्मानित किया गया।

“द संस्कार स्कूल” की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका अग्रवाल के द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट का विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रबन्धक राहुल पैगिया, निर्देशिका रश्मि अग्रवाल ने मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं मीडिया जगत के लोगों का तथा विद्यार्थियों का हृदय से आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर लिटिल स्कॉलर की अध्यक्ष श्रीमती रितु भल्ला जी एवं पंकज भल्ला जी, हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर श्री अनुराग कुमार सिंह,शिवालिक होली माउंट अकैडमी के अध्यक्ष श्री वसंत ल्लभ भट्ट एवं प्रधानाचार्य कविंद्र दसीला जी, द हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अर्पण शर्मा, एस सी गुड़िया आईएमटी के डायरेक्टर डॉक्टर केवल कुमार, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के डायरेक्टर एकेडमिक डॉक्टर मनोज मिश्रा, जी डी गोयनका के डायरेक्टर श्री सुबोध कुमार सिंह, एस.सी गुडिया आईएमटी के डीन अकादमिक डॉक्टर मनीष अग्रवाल, शैंमफर्ड अकादमी के प्रधानाचार्य डॉ आरएस तिवारी, समर स्टडी हॉल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस से अनिल चौहान, सनराइज स्कूल के डायरेक्टर श्री शशांक सिंह, पायनियर अकैडमी जसपुर के प्रबंधक श्री ललित रौतेला, एक ओंकार ग्लोबल एकेडमी के प्रबंध श्री सुखविंदर सिंह, मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी गर्ग, रोहित शर्मा, दिवाकर सुयाल, समस्त अभिभावक गण और छात्र-छात्राएं समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े