काशीपुर। भाजपा निकाय चुनावों में आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही विभिन्न राजनैतिक पार्टियों से मेयर पद पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के नाम सामने आना शुरु हो गए हैं, इसमें जहां भारतीय जनता पार्टी से करीब आधा दर्जन कार्यकर्त्ता दावा ठोकते नजर आ रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा कांग्रेस से एक दर्जन से अधिक कार्यकर्त्ता मेयर पद इस बार चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं. बसपा व सपा पूर्व की भांति एन वक़्त पर अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी. अगर प्रमुख दावेदारों की बात करें तो भाजपा से दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, खिलेन्द्र चौधरी, राहुल पैगिया व उषा चौधरी का नाम सामने आ रहा है, वहीं कांग्रेस से संदीप सहगल, मुक्ता सिंह,इंदु मान, अर्पित मेहरोत्रा, अरुण चौहान, उमेश जोशी आदि ताल ठोकने की तैयारी में हैं, सपा से एड जया ठाकुर,बीना किशोर मेयर पद पर चुनाव लड़ सकती हैं वहीं बसपा से शमसुद्दीन, हसीन खान व डॉ एम ए राहुल का नाम सामने आ रहा है. वहीं सूत्रों की माने तो भाजपा के युवा व ऊर्जावान नेता दीपक बाली व कांग्रेस से संदीप सहगल मेयर पद के दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. अब देखना यह कि भाजपा व कांग्रेस मेयर पद के लिए इन दावेदारों में से किसे टिकट देती है। टिकट के फाइनल होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.सबसे खास बात यह है कि इस बार काशीपुर को युवा मेयर मिलने की पुरी उम्मीद है। जहां तक कांग्रेस की मुक्ता सिंह की बात है वो पिछली बार कांग्रेस से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं,वहीं भाजपा से उषा चौधरी भी पिछली बार मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं, पिछली बार काशीपुर की मेयर सीट ओबीसी महिला थी, लेकिन इस बार यह सीट अनारक्षित है. जिसके चलते सामान्य वर्ग के दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, संदीप सहगल अरुण चौहान उमेश जोशी, अर्पित मेहरोत्रा,अरुण चौहान समेत कई उम्मीदवारों को भी भाग्य आजमाने का मौका मिल गया है।