नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेज़-3 क्षेत्र स्थित एक स्कूल’ के शौचालय में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने से वहां कार्यरत महिला शिक्षिकायों व अन्य स्टॉफ में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल एक प्ले स्कूल है वहां की एक शिक्षिका ने बल्ब के हॉल्डर में कैमरा देखा था, शक होने पर और शिक्षिका ने जब सुरक्षा गार्ड से बल्ब के हॉल्डर में कैमरा दिखने को लेकर बात की तो गार्ड ने बताया कि कैमरा स्कूल के निदेशक ने लगवाया है । इसकी शिकायत करने पर नोएडा पुलिस ने प्ले स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है।