उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारक के रूप में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्राथमिकता देते हुए केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन होने के बाद लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों में तेजी आएगी। राज्य में स्टार प्रचारक के लिए प्रचारकों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है, जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम प्रमुखता से रखा गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी रैलियां, रोड शो और कार्यक्रमों को भी तय कर लिया गया है, जिसे केंद्र द्वारा सुनिश्चित करने के बाद अमल में लाया जाएगा।