बदायूं दोहरे हत्याकांड मामले में बरेली से पकड़े गए जावेद से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, अभी तक जो भी बातचीत हुई है, उसमें जावेद ने खुद को बेकसूर बताते हुए साजिद को हत्यारा बताया है।
बता दें कि बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है, कि आखिर बच्चों की हत्या क्यों की गई थी? ऐसे में हत्यारे साजिद के भाई जावेद की तरफ से जो भी बयान सामने आए हैं, उसको लेकर भी पुलिस संतुष्ट नहीं है।
पुलिस का कहना है कि वह सिर्फ बयानों के सहारे ही किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचेगी, बल्कि मामले के हर एक पहलु की सही से छानबीन करेगी। उनका कहना है की जरूरत पड़ी तो जावेद का नार्को टेस्ट किया जाएगा और सीन रीक्रिएट भी किया जा सकता है। जावेद ने अभी तक पूछताछ में सिर्फ यही बताया है, कि बीते 4-5 सालों से दोनों भाई सलोन चला रहे थे, और 19 मार्च को साजिद की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद भी उसने दुकान पर काम किया और शाम को वह बाजार चला गया, जहां से एक चाकू खरीद कर लाया।
जावेद ने बताया कि इसके बाद साजिद उसे विनोद के घर लेकर गया, लेकिन इस दौरान वह गेट पर खड़ा था, जबकि साजिद ने पूरी घटना को अंजाम दिया, जब जावेद ने साजिद को देखा तो वह पूरी तरह से खून से लटपट था, ऐसे में वह उसे देखकर घबरा गया और तुरंत वहां से भाग निकला। इसके बाद उसे पता चला कि साजिद का एनकाउंटर हो गया है।
हालांकि इस मामले में अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ, कि आखिर साजिद ने दो बच्चों की हत्या क्यों की? जिसको लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।