उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रांतीय कमेटी के प्रस्ताव पर हाई कमान ने राज्य मे 40 स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दिया है। इस सूची में पीएम मोदी, सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है जो की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।