लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में जनसभा के लिए पहुंचे हैं, तो वही अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
पहले जहां उनका उत्तराखंड में आने का प्रोग्राम 3 अप्रैल का था, तो वही अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए चार व पांच अप्रैल को उत्तराखंड का दौरा करेंगे, बता दें कि जेपी नड्डा की जनसभाएं पिथौरागढ़ व विकास नगर में की जानी है, जबकि हरिद्वार में उनका एक रोड शो भी आयोजित किया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार अप्रैल को पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे और उसके बाद तीन बजे विकासनगर में चुनावी जनसभा होगी, जबकि 5 अप्रैल को वह हरिद्वार में एक रोड शो करेंगें।