सीएम धामी आज खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध का पालन करते दिखे।
बता दे की सीएम धामी ने आज मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की और सभी को राम राम और प्रणाम कहकर आशीर्वाद लिया।
दरअसल कल ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था, कि वह घर-घर जाकर बुजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम और राम-राम करें, उन्होंने कहा था कि बुजुर्गों व लोगों का आशीर्वाद उन्हें ऊर्जा प्रदान करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज सीएम धामी ने खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनसे हाल-चाल पूछ कर उन्हें राम-राम व प्रणाम किया।