उत्तराखंड साइबर पुलिस लगातार लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुक कर रही है, ऐसे में अब देहरादून में उत्तराखंड साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उत्तराखंड पुलिस की यूके साइबर पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। बता दें कि देहरादून में एक महिला ने पुलिस को अपने साथ 13 लाख की ठगी के बारे में जानकारी दी थी। महिला ने बताया था कि वह एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ी थी, जहां उसे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर उससे 13 लाख रुपए की ठगी की गई, इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।