सूरत लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी की निर्विरोध जीत के बाद से ही विपक्ष में काफी रोष है, ऐसे में अब आप नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अपने कई बड़े बयान दिए हैं।
बता दें कि सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्भानी ने अपना नामांकन रद्द कर दिया था, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर विरोध भी किया।