यह साल साउथ की फिल्मों के लिए काफी शानदार होने वाला है, इसी साल साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स अपने कई बड़े प्रोजेक्ट रिलीज करने को तैयार है, जिसको लेकर इन दिनों जूनियर एनटीआर और रामचरण का नाम सुर्खियों में बना हुआ है।
बता दें कि इन दोनों सुपरस्टार्स को आपने साउथ फिल्म RRR में देखा था। वहीं अब रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ और जूनियर NTR की फिल्म ‘देवरा’ को लेकर लोग काफी एक्साइटेड है। ऐसे में अब यह बात सामने आई है कि इनकी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव हो रहा है।
जूनियर NTR की फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज डेट बदली जा सकती है, पहले जहां इसे 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, पर अब खबर है कि इससे दो हफ्ते पहले ही इसको सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
जबकि रामचरण की फिल्म गेम चेंजर की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है, इसकी एक बड़ी वजह फिल्म की शूटिंग पूरी ना हो पाना बताया जा रहा है।