सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बहुत जल्द आप सभी दर्शकों के सामने आने वाला है, ऐसे में अब इस फिल्म से जुड़े कई नए खुलासे सामने आए हैं, पहले जहां ये कहा जा रहा था, कि बॉर्डर के सीक्वल को जेपी दत्ता की बेटी डायरेक्ट करेंगी, तो वहीं अब यह बात सामने आई है कि इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं।
इस फिल्म की रिलीजिंग डेट भी सामने आ चुकी है, एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस फिल्म को 23 जनवरी 2026 में रिलीज किया जाएगा।
बॉर्डर में जहां आपने सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ को एक साथ देखा था तो वही इसके सीक्वल में सनी देओल के अलावा आपको आयुष्मान खुराना नजर आएंगे।