आज आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, जो दोपहर साढ़े तीन बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा। बता दें कि सीएसके और आरआर की मौजूदा सीजन में पहली बार भिड़ंत होगी।
वहीं दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे होना है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल में तीन बार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा है, जिसके लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।