आज आईपीएल के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।
बता दें कि पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पर आज का मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम है। राजस्थान की टीम को 12 मैचों में से 8 मैचों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम 16 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में अगर राजस्थान टीम पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।