ग्राम फिरोजपुर के खेत से जसपुर के व्यक्ति का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज सुबह जरिए 112 मोबाइल सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव फिरोजपुर गांव में चंद्रसेन पुत्र शिवचरण के खेत मे पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव की तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड, पेन कार्ड और मोबाइल मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान रविंद्र कुमार विश्नोई पुत्र रामकुमार विश्नोई निवासी मोहल्ला भूप सिंह वार्ड नंबर 8 जसपुर के रूप में हुई। बरामद मोबाइल से मृतक के भाई मनोज विश्नोई को कॉल कर व्हाट्सएप पर फोटो भेजी गयी तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त अपने भाई रविंद्र के रूप में की, जो अविवाहित और अत्यधिक शराब पीने का आदी बताया गया। रविंद्र कोई काम नहीं करता था तथा कल शाम से घर से गायब था। बकौल पुलिस, प्रथम दृष्टया रविंद्र विश्नोई की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने या हार्ट अटैक आने से होना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।