काशीपुर। करीब दस दिन पूर्व काशीपुर की कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसाइटी निवासी बृजेश सिंह के घर हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज दर्जनों लोगों ने कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग की। इस दौरान चौकी में मातवर सिंह गुसाईं, सुधीर कुमार, राजेंद्र ढिल्लों,किशोर जोशी जसवंत सिंह, अनुराग गंगोला, अंजली भारती, रवि प्रकाश, रवि गुप्ता, मनीषा, हेमा रावत, दीपा सत्यवली आदि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी एस आई राजेंद्र मोनियाल ने सोसायटी के मैन गेट व सभी पार्क में कैमरे लगाने का सुझाव देते हुए शीघ्र चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया।