उत्तराखंड में लगातार पड़ रही भारी बारिश से पहाड़ों से मलबा और बोल्डर गिरने से कई जगह बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है, बदरीनाथ हाईवे बंद होने से सैकड़ों यात्री रास्ते में ही फंसें हुए हैं। बता दें तोताघाटी , सफेद पहाड़ और विष्णु प्रयाग में हाईवे पर भारी मात्रा में बोल्डर गिरे हैं। हाईवे पर सड़क का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे रास्ता बंद है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएच द्वारा जेसीबी से लगातार मलबा हटाने का काम जारी है। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने वाहन चालकों को लगातार सावधानी से चलने व यात्रियों से सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह है।