चीन के झुहाई शहर में एक कार चालक ने भीड़ को कुचल दिया, इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 43 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक एक 62 साल के आरोपी ने स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर एक्सरसाइज कर रही भीड़ पर कार चढ़ा दी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.हांगकांग के मिंग पाओ अखबार के मुताबिक इस घटना के तुरंत बाद कार के चालक को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया. हिट-एंड-रन घटना के एक सत्यापित वीडियो में कई लोग सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.