समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर के थाने में तैनात एक महिला सिपाही का बैरक के बाथरूम में फंदे से लटकता हुआ शव मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी इसे आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि परिजन पुलिस पदाधिकारी को आरोपित कर रहे हैं।
घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों का कहना है कि चांदनी बाथरूम गई थी, लेकिन जब वह काफी देर तक बाथरुम से बाहर नहीं निकली तो साथी पुलिसकर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटने ही अंदर का नजारा देख कर सभी सन्न रह गए। चांदनी का शव फंदे से लटक रहा था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिसकर्मी का यह भी कहना है कि महिला सिपाही के बेड पर नई रस्सी से बनाया हुआ फंदा सिरहाने के नीचे से बरामद किया गया है। इस बात से माना जा रहा है कि महिला सिपाही बेड पर ही आत्महत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन साथी सिपाहियों के रहने के कारण वह बाथरूम में जाकर दुपट्टे से लटक कर जान दी।