काशीपुर से इस वक़्त की दुःखद खबर
उत्तराखंड के जाने माने उद्योगपति योगेंद्र जिंदल का दिल्ली के बी एल कपूर हॉस्पिटल में निधन हो गया। बताया जाता है कि रविवार कि सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर उनके बड़े बेटे अपूर्व जिंदल उन्हें दिल्ली के बी एल कपूर हॉस्पिटल ले गए। जाँच में उनको डेंगु कि पुष्टि हुईं। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्तीकर लिया. डेंगू से उनकी प्लेटलेट्स काफी कम होने के कारण उनकी तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई और उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद योगेंद्र जिंदल की हालत नहीं सुधरी. आज देर शाम उनका निधन हो गया। दिल्ली के बी एल कपूर अस्पताल में मौजूद उनके बड़े भाई योगेश जिंदल, छोटे भाई देवेंद्र जिंदल, पुत्र अपूर्व जिंदल व प्रतीक जिंदल उनके पार्थिव शरीर को लेकर काशीपुर आ रहे हैं कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।