Monday, December 23, 2024

किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में खतौनी पोर्टल शीध्र चालू करने की मांग उठी – श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के एग्जीक्यूटिव ने दी वाहन और हेल्थ बीमे की जानकारी

काशीपुर। किसान विकास क्लब (उत्तराखंड) की मासिक बैठक आज मुरादाबाद रोड काशीपुर स्थित अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन प्रदेश सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया।
बैठक में किसान सुभाष चौधरी ने कहा कि अभी कम से कम 40 प्रतिशत किसान सरकारी धान तौल से वंचित रह गए हैं। आश्चर्य की बात है कि लगभग 90 प्रतिशत सेंटरों की लिमिट समाप्त हो चुकी है। किसान टीका सिंह सैनी ने शीघ्र ही पोर्टलों की लिमिट बढ़वाने की मांग की है। किसान भीम सिंह ने कहा कि लाही, आलू, मटर आदि की फसल बोने को एनपीके एवं डीएपी नहीं मिलने से बहुत परेशानी हुई। अब गेहूं की फसल में रैक द्वारा बहुत कम संख्या में उक्त दोनों खाद प्राप्त हुए। लेकिन अभी 60 प्रतिशत किसान ही गेहूं बुवाई कर पाए हैं। शेष बचे किसानों को लगभग 1.5 से 2 गुने रेट में खाद खरीदनी पड़ रही है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। अतः उक्त दोनों खाद शीघ्र ही सरकार द्वारा किसान को प्राप्त करवानी चाहिए। इस अवसर पर जिला तकनीकी अधिकारी (जैविक) प्रभारी केएम उपाध्याय ने किसानों को जैविक खेती की उपयोगिता पर विस्तरित जानकारी दी। बैठक में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव हरबंस बिष्ट ने किसानों को दो पहिया, चार पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर-ट्राली आदि के इंश्योरेंस समेत 826 रुपए प्रतिवर्ष की प्रीमियम पर 5 लाख रुपए के पर्सनल एक्सीडेंट बीमा और अस्पताल में भर्ती होने पर 50 हजार रुपये तक का मेडिकल क्लेम की जानकारी विस्तृत रूप से दी। उन्होंने कहा कि वाहन का इंश्योरेन्स बहुत जरूरी होता है और यह वाहन स्वामी के हित में होता है। बैठक में क्लब के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा घरों में प्रीपेड मीटर के नुकसानों एवं उसके द्वारा परेशानियों को देखते हुये इसके लगने का कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया है। वहीं लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि यूपी एवं पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड के किसानों के लिए ट्यूबल के बिजली मिल माफ होने चाहिए। अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने एडीएम राजस्व अशोक जोशी से वार्ता कर खतौनी पोर्टल जल्द चालू करने की मांग की है। अंत में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी किसानों द्वारा सफल बैठक संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार सहयोग करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक अरोरा, सुरेंद्र सिंह, रोहित शर्मा, रमेश सपरा, सुभाष सपरा, संजय राजपूत, ह्रदयेश चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े