काशीपुर।लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय के सभागार में विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।’ कल्चरल रैप्सडी ‘विषय पर आधारित यह कार्यक्रम सभी अतिथियों द्वारा भरपूर सराहा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर जे. नरूला का स्वागत विद्यालय की गतिविधि समन्वयक श्रीमती कामना छाबड़ा द्वारा किया गया ,तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन और आरती की गई ।
प्रधानाचार्य शिखा गौतम द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पश्चात श्री राम स्तुति द्वारा कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ हुआ। छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी मेहनत और प्रतिभा साफ झलक रही थी। नन्हे बच्चों (नर्सरी से कक्षा 2) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लियानन्हे बच्चों (नर्सरी से कक्षा 2) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके बाद ‘ग्लोबल फेस्टिविटीज’ में विभिन्न देशों की संस्कृति और त्योहारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। ‘कल्चरल कार्निवल’ में लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती हैं।
‘वर्ल्ड ऑन वन स्टेज’ के तहत छात्रों ने रैंप वॉक के माध्यम से वैश्विक विविधता और भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। ‘एम्पायर्स टू एनलाइटनमेंट’ नामक अंग्रेजी नाटक ने दर्शकों को इतिहास के सफर पर ले जाते हुए शिक्षा का महत्व समझाया। इसके बाद ‘रिदम्स ऑफ द अर्थ’ में भारतीय और पश्चिमी संगीत की जुगलबंदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती ऋतु भल्ला ने अभिभावकों, अतिथियों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।