काशीपुर।
रामनगर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल काशीपुर में पूरे जोश और हर्ष के साथ वार्षिक स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलकूल, दौड़, ड्रिल आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट और टाॅर्च लाइटिंग से हुई, जिसमें हैड बाॅय काव्य राणा तथा हैड गर्ल रिद्धि सक्सेना के नेतृत्व में दोनों स्पोट्र्स कैप्टन अंकुश यादव तथा निहारिका रावत के कदमों से कदम मिलाते हुए कक्षा पाँच से कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सक्रियता तथा अनुशासन का प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन सलैक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री विजेन्द्र चैधरी ने मशाल जलाकर तथा बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तत्पश्चात विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने मधुर स्वर में सरस्वती वन्दना की और विद्यालय गीत की प्रस्तुति कर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। तदुपरांत विद्यालय के बैंड ग्रुप डीपीएस फायर बैंड ने विभिन्न संगीत वाद्य यंत्रों के द्वारा सभी श्र्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तदनंतर प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्नों के द्वारा रिबिन ड्रिल का आयोजन किया गया जिसको देखकर सभी दर्शकों के मन में वात्सल्य रस की अनुभूति हुई। रिबिन ड्रिल के बाद कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न योगासनों को बड़े ही आकर्षक तथा मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया। योगा के बाद विभिन्न रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक के विद्यार्थियों के मध्य हर्डल रेस का आयोजन किया गया। हर्डल रेस में परिधि, देवांश, व्योम और आभास ने प्रथम तथा अवनी, अर्जान, रन्वित और धैर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस के बाद कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने रिंग रेस में प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम नारायण, जसमीत, अक्षरा सर्वांशी और अथर्व, द्वितीय प्रथमेश, रुबाव, स्थिता, काव्या और राजवंश रहे। इसके बाद कक्षा तृतीय के छात्रों के मध्य बैलेंसिंग रेस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम गुरतेज, शिवाय, अर्श और शिवांश, द्वितीय आरव, आयुष, आयरा और नैतिक रहे। बैलेंसिंग रेस के बाद कक्षा चार के छात्रों के लिए ओक्टोपस रेस का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम अथर्व, अनाहद, जोयेब तथा शुभांगाी का ग्रुप विजयी रहा। इसके बाद कक्षा एक से पाँच तक के विद्यार्थियों के द्वारा फैन ड्रिल का आयोजन किया गया। फैन ड्रिल के बाद सीनियर और जूनियर बाॅयज एंड गल्र्स ने 100 मीटर व 200 मीटर रेस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसके जूनियर वर्ग में चेनाब हाउस के लव गौतम प्रथम और गैंजेज हाउस के सतकार शेरगिल द्वितीय रहे। जूनियर गल्र्स में यमुना हाउस की हरनीत भट्टी ने प्रथम तथा चेनाब हाउस की आन्या मेहरोत्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर 200मीटर बाॅयज में गैंजेज के मयंक प्रथम तथा सतलुज के गुरजाप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं 200मीटर गल्र्स में सतलुज की माधवी प्रथम तथा गैंजेज की अनान द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी कड़ी में सीनियर बाॅयज 100मीटर में गैंजेज के तनवेज प्रथम तथा सतलुज के माहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100मीटर गल्र्स सीनियर में गैंजेज की रुचिका ने प्रथम तथा सतलुज की वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200मीटर बाॅयज प्रतियोगिता में सतलुज के आशीष गौतम ने प्रथम तथा यमुना के योगांक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200मीटर गल्र्स में सतलुज की निहारिका ने प्रथम तथा यमुना की कामना द्वितीय स्थान पर रहीं।
इसके अतिरिक्त प्री नर्सरी से प्रेप के बच्चों के बीच हर्डल रेस, एनिमल रेस और बटरफ्लाई रेस का आयोजन किया गया। जिसको दर्शकों ने काफी सराहा। इसके बाद ताईक्वांडो, पिरामिड, फायर टेबल तथा फायर रिंग जैसे रोमांचक तथा अद्भुत कलाओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के चरम में फिनाले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में सभी विजेताओं को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चैधरी ने कार्यक्रम की सफलतापूर्ण प्रस्तुति पर सबको बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम पूर्ण व्यवस्थित थे जिसके लिए सभी सराहना के पात्र हैं। कार्यक्रम में आये शहर के गणमान्य अतिथिगण मनोज मिश्रा, पूनम जोशी, उर्वशी बाली आदि विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रोवीसी गुरदयाल सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने का उद्देश्य छात्रों के मध्य परस्पर सामंजस्य तथा अनुशासन स्थापित करना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका हरप्रीत सैनी और शिरीन सैनी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।