Monday, December 23, 2024

लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया “unity in effort victory in sight ” खेल दिवस* खेलों जी जान से, जीत होगी सम्मान से।

काशीपुर। खेल तो किसी भी देश के उज्जवल और सुदृढ़ भविष्य की नींव है | इसी विचारधारा के साथ मंगलवार ,3 दिसंबर को लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय परिसर में खेल दिवस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत और उद्घाटन भाषण से हुई | खेल कप्तान यशस्वी लटवाल ने अपने स्वागत भाषण में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को उत्साहित किया |खेल दिवस का उद्घाटन औपचारिक रूप से खेल कप्तान नीरज नेगी व यशस्वी लटवाल ने मशाल जलाकर किया तथा राजकीय ,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेलों के विजेता प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि , ब्रिगेडियर लक्ष्मीकांत मादरेवर, श्रीमती मुक्ता सिंह, श्री अनुज भाटिया, श्री आर एस तिवारी,श्रीमती श्वेता मासी वाल, संस्थापक रितु भल्ला , कर्नल रोहित भल्ला, श्रीमान पंकज भल्ला एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा गौतम, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रूमा अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

उत्सव की शुरुआत रंग-बिरंगे गुब्बारे व कबूतर को आकाश में उड़ाकर की गई जो शांति व आजादी का प्रतीक है | प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया | सर्वप्रथम विद्यालय के चारों सदनों ने मार्च पास्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी । जिसमें यमुना सदन प्रथम,कृष्णा सदन द्वितीय तथा गंगा सदन तृतीय स्थान पर रहे।उसके बाद नन्हे बच्चों की आकर्षक गतिविधियों से कार्यक्रम आगे बढा जिसमें “हाफ रिंग ड्रिल” , “ ट्रेजर हंट” और “टनी टाइनी” हुपला जैसी रोचक गतिविधियो से हुई जिन्होंने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया | इसके बाद कक्षा तीन ,चार, पांच के छात्रों ने “रिदमिक स्पेक्ट्रा” ड्रिल के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और समनव्य का प्रदर्शन किया। जूनियर और सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ सबसे रोमांचक रही , छात्रों ने अपनी गति और सहनशक्ति से दर्शकों को प्रभावित किया | इसके बाद कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों के लिए फ्लैट रेस आयोजित की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया | मिक्सड रिले रेस ने टीमवर्क और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया
इसके बाद लड़कियों की “नारी शक्ति” ड्रिल ने नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया, यह प्रस्तुति विद्यालय की संस्कृति और मूल्यों को दर्शाती है | सीनियर लड़कों की “विगोरोस इलेक्ट्रा” और “पिरामिड” प्रदर्शन ने दर्शकों को चकित कर दिया । सभी विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर कक्षा 10 के मेधावी छात्रों आरना ,अदिति सुयाल, परनीत कौर ,ईशा , संध्या रावत ,सक्षम अग्रवाल, ताजिम खान, जशनदीप सिंह ,शुभ गोयल, निवेदिता चौहान, प्रज्ञा गहलोत, निखिल तिवारी ,सौम्या रावत, दीक्षा नेगी, प्राची त्रिपाठी ,आकृति अग्रवाल, करण कुमार, गुरमन सिंह आनंद , नंदिनी सिंह, पार्थ चौहान, सृष्टि अग्रवाल , सिद्धि चौधरी आदि को पुरस्कृत किया गया । विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं गीतमन कौर ,गौरी डंगवाल, सान्वी घोष, श्रेया रावत, दृष्टि रावत, श्रेया रिखारी ,अनिका शर्मा, लक्ष्य बिष्ट ,करण नेगी, नीरज नेगी, आदित्य नेगी, समन्यू लटवाल , रूद्र भंडारी, यशवर्धन, शौर्य पटेल, दिव्यांश रावत ,अर्नब भंडारी ,उदय राजपूत को भी सम्मानित किया गया|

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को खेलों में भाग लेने और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया | उन्होंने कहा “खेल हमें न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं”|

अंत मे नीरज नेगी ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया, राष्ट्रगान के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ प्रधानाचार्या शिखा गौतम ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया और साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत की सराहना की और बधाई दी । ये केवल छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और खेल के महत्व का संदेश देने वाला एक यादगार आयोजन भी रहा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े