*काशीपुर*
काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बाजपुर रोड द्रोणासागर के सामने स्थित फर्नीचर एंड होम डेकोर शो रूम “AY FURNISING “का फीता काटकर शुभारंभ किया.
शो रूम के एम डी योगेश बजाज व अनीता बजाज ने बताया कि आज के बदलते परिवेश के अनुसार उनके यहाँ नए नए डिजाइन व उच्च गुणवत्ता युक्त
डाइनिंग सेट, सोफा सेट, डबल सेंट्रल टेबल ड्रेसिंग टेबल बेड सेट गद्दे आदि उपलब्ध हैं. इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज जोशी, सर्वेश बाली, केवल अरोरा, देवराज बजाज, आनंद सक्सेना, ओम प्रकाश बजाज, प्रदीप बजाज,गुरविंदर सेठी, प्रतिपाल सेठी, जसवीर सिंह,रामबाबू अग्रवाल, लता शर्मा, यश बजाज, अंशिका बजाज, अल्पना बजाज़, रजत बजाज, युवराज बजाज, उमेश जोशी, सरोज अरोरा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.