Monday, December 23, 2024

एक दिवसीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर संपन्न, खिलाड़ियों ने सीखे दाव पेंच।

काशीपुर।  छावनी चिल्ड्रन’एस अकैडमी, काशीपुर में एक दिवसीय जु–जित्सू ट्रेनिंग कैंप एंड सेमिनार 2023 का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी ने कहा कि ‘‘एक स्वस्थ शरीर में हि स्वस्थ मन बसता है’’। इसका अर्थ है कि जीवन में आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तंदुरुस्त शरीर में एक स्वस्थ मन का होना बहुंत ही जरूरी है। किसी भी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है। मुख्य अतिथि ने डेमोस्ट्रेशन देने वाले नितिका ,हर्षित,राशि,सिद्धार्थ,राधिका,कबीर इन सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने पर उनका उत्साहबर्धन किया. विशिष्ट अतिथि अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चे तथा इलाके के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन करना बहुत जरूरी हैं। आज की युवा पीढ़ी सिर्फ मोबाइलों में फंस कर रह गई है। पहले जब युवा तथा बच्चे ग्राउंड में खेलते थे तो मानसिक तथा शारीरिक तौर से विकसित थे। और आगे उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं आयोजक यतेंद्र कुमार ने बताया कि इस शिविर में लगभग 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में 19वें एशियाई खेल, चीन में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एशियन जुजित्सू खिलाड़ी श्री कमल सिंह व एशियन जु–जित्सू कांस्य पदक विजेता जय प्रकाश द्वार संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को ने–वाजा इवेंट, जु–जित्सू फाइटिंग इवेंट की तकनीकों जैसे ज्वाइंट लॉक्स, चोक हॉल्ड्स, स्ट्राइक्स, थ्रोइंग, टेकडाउन सहित अन्य महत्वपूर्ण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। शिविर का आयोजन जिला जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वावधान एवं ड्रैगन मार्शल आर्ट अकैडमी के सौजन्य से किया गया. इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव रेन्शी विनय जोशी, जिला जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, कैनेथ लाल, विक्रम सिंग , मुकेश सैनी, सतीश कुमार , अकादमी की महिला कोच सलोनी रानी,रजनी ठाकुर,पिंकी कुमार, उमेश कुमार,आशीष जी, अभिषेक राजपूत आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े