काशीपुर। आर्मी स्कूल ने मारिया अस्सुम्प्टा को हरा ज्ञानार्थी इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट जीता ।
गिरीताल रोड स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में
सम्पन्न हुए टूर्नामेंट में काशीपुर, रामनगर और जसपुर क्षेत्र की 12 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मारिया अस्सुम्प्टा की टीम ने छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी की टीम को हराया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने ग्रेट मिशन की टीम को हराया । फाइनल के कड़े मुकाबले में आर्मी स्कूल की टीम ने मारिया अस्सुम्प्टा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। प्रियांशु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। छावनी चिल्ड्रंस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर एनसी सिंह समर स्टडी हॉल की अध्यक्ष मुक्ता सिंह, शिवालिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बीबी भट्ट ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी । इस अवसर पर समर स्टडी गर्ल्स के प्रबन्धक राहुल पैगिया, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के एमडी संतोष मेहरोत्रा, सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे ।