उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के 35 घंटे बीत गए हैं लेकिन अभी भी सभी
40 मजदूर टनल में फंसे हुए हैं ।
जिन्हें बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन सोमवार को जारी
है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा पहुंचे और मौके पर जाकर सम्बंधित अधिकारियों से हालात की जानकारी ली । इस बीच सबसे अच्छी खबर यह आईं की
मजदूरों से वॉकी-टॉकी पर बात हुई है सभी सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम ने मजदूरों को पाइपलाइन के जरिए चने व ड्राई फूड के पैकेेट भेजे गए हैं। वहीं सुरंग से मलबा हटाने का काम भी लगातार जारी है। आपको बता दें यह सुरंग लगभग 4 किलोमीटर लंबी है और इसका निर्माण NHIDCL द्वारा करवाया रहा है । जानकारी के कर्मचारी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं । रविवार की सुबह 5:30 बजे सुरंग के मुहाने से 200 मीटर अंदर हुए इस हादसे में 40 लोग फंसे हैं. अभी तक इस हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है ।