Monday, December 23, 2024

पीएम मोदी आदिवासियों को देंगे 24 हजार करोड़ रुपये की सौगात -“जनजातीय गौरव दिवस” 15 नवंबर को PVTG डेवलपमेंट मिशन को करेंगे लॉन्च

हेमंत शर्मा (नई दिल्ली ) जनजातीय गौरव दिवस
के शुभ अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी देश के आदिवासियों को 24000 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। केंद्रीय बजट 2023-24 में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन की शुरुआत की घोषणा की गई थी। पीएम इसी पीवीटीजी मिशन का शुभारंभ करने जा रहे हैं ।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) विकास मिशन का शुभारंभ करेंगे।बताया जा रहा है कि यह देश की आजादी के बाद पहला ऐसा मिशन है जो पीटीवीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। पीएम पीवीटीजी कुल 24 हजार करोड़ रुपये की योजना है। मिशन को 9 मंत्रालयों के 11 हस्तक्षेपों के अभिसरण के माध्यम से लागू किया जाएगा। उदाहरण के लिए, पीएमजीएसवाई, पीएमजीएवाई, जल जीवन मिशन आदि के तहत। केंद्रीय बजट 2023-24 में, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधान मंत्री पीवीटीजी विकास मिशन की शुरुआत की घोषणा की गई थी ।
सूत्रों के अनुसार पीएमजेएवाई, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, 100 प्रतिशत टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम जन धन योजना आदि के लिए सुनिश्चित की जाएगी। I वहीं दूरस्थ बस्तियों को कवर करने के लिए कुछ योजना मानदंडों में ढील दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े