हेमंत मेहरा (अल्मोड़ा )। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के हवालबाग ब्लाक के ज्योशियाना ग्रामवासियों ने बाहरी व्यक्ति पर उनकी जमीन में अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए भू माफिया के खिलाफ की नारेबाजी की। पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है। दर्जामंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक आज पीड़ित ग्रामीणों से मिले और मामले में हस्तक्षेप कर ग्रामवासियों की मदद करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में स्थानीय लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तुरन्त हस्तक्षेप कर इस मामले को गंभीरता से लेकर सम्बन्धित व्यक्ति पर कार्यवाही करनी चाहिए। वे स्वयं जिलाधिकारी और यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बन गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। प्रदर्शन करने वालों में रमेश जोशी,मोहन चन्द्र जोशी, जगदीश चन्द्र जोशी,मोहन जोशी,भास्कर जोशी,तारा जोशी, राकेश जोशी,गोपाल दत्त जोशी,दीप चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र जोशी,शंकर दत्त तिवारी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।