Monday, December 23, 2024

एमपी विधानसभा चुनाव :सभी 230 सीटों पर वोटिंग आज – कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु, शाम 6 बजे तक होगा मतदान


(भोपाल) । देश के दिल मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. राज्य के हर कोने और सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है। मतदान का मैदान सज चुका है, 230 विधानसभाओं में 64000 से ऊपर पोलिंग बूथों पर 2500 से ज्यादा उम्मीदवारों  की किस्मत का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा। आमसभा, रोड शो, नुक्कड़ सभा, नेताओं की एक दूसरे पर छीटा कशी, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप, इन सब में कौन कितना सफल रहा, जनता को अपनी ओर मोड़ने में किस राजनैतिक दल का प्रयास ज्यादा बेहतर था, इसका फैसला जनता करेगी। बालाघाट, मंडला, डिंडोरी के कुछ जगहों को छोड़कर पूरे प्रदेश ने मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे किया जाएगा। इस चुनाव में खास बात यह भी है कि एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने 7 दिग्गज केंद्रीय नेताओं को टिकट दिए, तो वहीं कांग्रेस का भी लगभग पूरा केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश की तैयारी में लगा रहा। बीएसपी, सपा, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों ने भी प्रचार प्रसार में कोई कमी पेशी नहीं रखी। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 5.60 करोड़ मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। उधर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश की जनता से अपील करते हुए लिखा “आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े