हेमंत शर्मा (नई दिल्ली )। भारत के चार पहिया वाहन चालकों के लिए सुखद खबर है अगले तीन माह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वसूले टोल टैक्स को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर 60 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा टोल प्लाजा नहीं होगा। मतलब यह कि दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होगी। यह
उन वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत होगी जो थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मिलने वाले टोल प्लाजा से परेशान रहते हैं ।गडकरी ने कहा कि यह फैसला उन लोगों की शिकायतों को देखते हुए लिया गया है जो 60 किलोमीटर से कम दूरी पर दो टोल प्लाजा के बीच यात्रा करते थे। इससे उन्हें दो बार टोल देना पड़ता था। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अगले तीन महीनों में लागू कर दी जाएगी। गडकरी के इस फैसले का सड़क पर चलने वाले लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी जेब पर थोड़ी राहत मिलेगी। गडकरी ने कहा कि टोल सिस्टम लाना हमारी मजबूरी अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो इसके लिए पैसा चुकाना ही होगा। टोल वसूली बंद नहीं हो सकती। कम या ज्यादा हो सकती है। गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि टोल वसूलने के लिए नया सिस्टम ला रहे हैं। इसके तहत सैटेलाइट के जरिए ही आपके अकाउंट से पैसा कटेगा। खास बात यह है कि हाइवे पर जितने किलोमीटर आपकी गाड़ी चलेगी, उतना ही पैसा आपको चुकाना पड़ेगा।