दिव्या चंद्रा(रामनगर)। श्री गोविंद गोधाम गौशाला समिति में गोपाष्टमी के पर्व पर शशांक भारद्वाज व्यास ने गाय की महत्ता पर चर्चा कर गौसेवा को अतुलनीय कार्य बताया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट कहा की गौशाला में चारे
आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष भगीरथलाल चौधरी ने कहा की गौ सेवा करना व गौ वंश की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है, उन्होंने कार्यक्रम सभी मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए समिति को दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष उर्मिला चौधरी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मदन जोशी, अनिल अग्रवाल खुलासा, राकेश अग्रवाल, ईशान अग्रवाल, शलभ मित्तल, अतुल कुमार, मनमोहन, सुनील कुमार, रामभरोसे डब्बल, अशोक कुमार, दर्शन लाल, अनिल चौधरी, आर्ववंशी, डॉ. आरके खुराना, दर्शनलाल सहित भारी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने बाद में गायों को चारा खिलाकर गौ सेवा भी की।