Monday, December 23, 2024

मां बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था ने 21 गरीब कन्याओं का विवाह कराया – चैती मेला मैदान में सातवां सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

काशीपुर। मां बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था द्वारा विगत वर्षो की भांति आज गुरुवार (देवउठावनी एकादशी के दिन) को चैती मेला परिसर में 21 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया। जिसमें वर वधु पक्ष के लोगों के अलावा काशीपुर व आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सातवें सामूहिक विवाह समारोह में रामलीला मैदान से सुबह 10 बजे से 21 दुल्हों की बारात निकाली गईं जिसकी जिम्मेवारी बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष आनन्द कुमार एड एवम महासचिव सुरेश शर्मा द्वारा संस्था के उपाध्यक्ष विजय चौधरी (पूर्व कोतवाल) एवम अरुण कुमार वर्मा (पूर्व कोतवाल ) तथा धीरेंद्र तिवारी पूर्व थानाध्यक्ष को सौंपी थी ।  बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष आनन्द कुमार एडवोकेट ने बताया कि संस्था 22 नवम्बर 2015 से लगातार चैती मेला परिसर में गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही है। तब से आज तक कोरोना संक्रमण काल को छोड़कर अब तक बाल 129 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। पिछले वर्ष 4 नवम्बर को 11 कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया था। इस वर्ष सामूहिक विवाह का सातवां आयोजन है, जिसमें 21 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि सामूहिक विवाह में फेरे सनातन धर्म के अनुसार विधि-विधान से कराये गए । संस्था के पदाधिकारियों द्वारा विवाह के उपरांत वर-वधू पक्ष को विवाह प्रमाण-पत्र भी  दिये गए हैं। मंच संचालन धर्मेंद्र तुली एडवोकेट व अर्जुन सिंह ने किया। इस अवसर पर जाने माने समाजसेवी स्व. बाबूराम कि पत्नी श्रीमती लज्जा वती से सभी नवविवाहित जोड़ों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार एडवोकेट, महासचिव सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास अग्निहोत्री, ब्रम्ह प्रकाश गोयल,राहुल पैगिया, पुनीत अरोरा, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, अरुण वर्मा, वार्ड 3 के पार्षद अनिल कुमार, श्रीमती लज्जा वती, मंजू शर्मा, रुद्राक्ष, सोनिया, दीपक, ज्योति, प्रभाकर शर्मा, मो. आरिफ, नूतन नागर, शशिकांत शर्मा, धर्मेंद्र तुली, मनोज जोशी, अर्पित मेहरोत्रा, अर्जुन सिंह, रविंद्र चौधरी, रवि प्रजापति, , रघुनाथ चौधरी, प्रमोद मिश्रा, बी एस बिष्ट, आकाश गर्ग, सुशील भटनागर, संजय शर्मा पीके राय समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े