अयोध्या।अयोध्या पहुंच कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसकर खिलाया । सीएम योगी ने बताया किगर्म भोजन योजना यूपी के 35 जनपदों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाई जाएगी। महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा अयोध्या श्री राम की नगरी है। इस योजना का शुभारंभ होने से बच्चों को श्री राम का आशीर्वाद मिलेगा। यह योजना बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग के संयोजन से योजना संचालित होगी।