काशीपुर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ नर्सिंग में आज स्पोर्ट्स सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एन पी सिंह अध्यक्ष श्री राम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट धामपुर एवं मंडल प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी, राजीव चौधरी अंतरराष्ट्रीय पावर वेट लिफ्टिंग गोल्ड मेडलिस्ट, उत्तराखण्ड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष, अनिल कुमार पाल इंजीनियर मुरादाबाद ,मैनेजिंग डायरेक्टर सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट महेश सिंह चौहान अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रजव्वलित कर किया। संस्थान के विशाल खेल मैदान में आज पहले दिन 100 मीटर दौड़, स्पून लेमन रेस खो -खो, वॉलीबॉल कबड्डी आदि खेल हुए। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो खेलेगा वही स्वस्थ रहेगा, इसलिए स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि चिराग जहां भी रहेगा रोशनी करेगा, चिराग का अपना मकां नहीं होता।
विशिष्ट अतिथि राजीव चौधरी ने कहा कि बोलना कम है करना ज्यादा है,लगन के साथ निरंतर
मेहनत करनी है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि ऐसे बनना सूरज बनना किसी से भेद भाव मत करना। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अपनी खेल नीति बन गई है, इसका जॉब करने वालों को भी लाभ मिलेगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ नर्सिंग के एमडी महेश सिंह चौहान ने आह्वान किया की सभी प्रतिभागी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें।सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज आफ नर्सिंग के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार जताया व संचालन जीत सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर शिवतेज,गौरव देवल, इंजी अनिल कुमार पाल,सुरुती करार,डॉ सीमा चौहान, दीप्ती जोशी, प्रो. नरेश चंद,सुनील कुमार, गोपाल सर, सोनिया, अस्मिता, दीप्ती, विनीता, ऋतू अंजलि शर्मा आदि मौजूद रहे।