Monday, December 23, 2024

तीन दिवसीय श्री सिद्धबली महोत्सव शुरु – स्कूल-कॉलेजों का रहेगा अवकाश – ट्रैफिक प्लान डाइवर्ट 

कोटद्वार : सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव आज सुबह से शुरु हो गया है ।आज ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5:00 बजे पिंडी महाभिषेक के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ।  कोटद्वार पुलिस ने महोत्सव में भारी भीड़ में चलते देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। कोटद्वार पुलिस ने महोत्सव आने वाले भक्तों से अपील की वे ट्रैफिक प्लान देखकर ही वहां आएं।
  पिंडी महाभिषेक के बाद  सुबह 7:00 बजे मंदिर परिक्रमा, सुबह 8:00 बजे कुंडीय यज्ञ और सिद्धों का डांडा में ध्वज पूजा की गई। इसके बाद अपराह्न 3:00 बजे ढोल दमाऊं, मशकबाज और बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। । यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को ग्रास्टनगंज के रास्ते स्टेशन रोड होते हुए आवाजाही कराई जाएगी। जबकि मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को बालासौड़ मार्ग से घराट रोड के रास्ते आवाजाही कराई जाएगी। शोभायात्रा के तहसील चौराहा पहुंचने पर मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को पटेल मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े