रायपुर। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे T-20 क्रिकेट मैच में 20 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने यह श्रृंखला 3-1 से जीत ली। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत पर पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे फोड़े और कई शहरों में मिठाई भी बाँटी।रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। भारत के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 46, यशश्वी जायसवाल ने 37 व जितेश शर्मा ने 35रन बनाये। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के सामने यह लक्ष्य बहुत छोटा था, लेकिन आज भारतीय गेंदबाज दीपक चहर, रवि विश्नोई व अक्षर की गेंद के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 154 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया। रवि ने 1, अक्षर पटेल ने 3 व दीपक ने 2 विकेट लिए।