कोटद्वार। कोटद्वार के कोड़ियां में आज अपने समर्थक की गाड़ी का चालान होने से लैंसडाउन के भाजपा विधायक दिलीप महंत बोखला उठे.उन्होंने परिवहन विभाग अधिकारी हरीश सती को खरी खोटी सुना डाली. इतना ही नहीं भाजपा विधायक ने बीच सड़क पर ही अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठा डाला। वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने विधायक दिलीप महंत और परिवहन अधिकारी हरीश सती के बीच हुई गरमा गर्मी का वीडियो बना डाला। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आम जनता इसे सत्ता की हनक बता रही है।