देहरादून। उत्तराखंड की धामी कैबिनेट की अहम् बैठक कल चार दिसंबर को सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी। आठ व नौ दिसंबर को होने वाली इन्वेस्टर्स समिट व कई विभागों के प्रस्ताव भी बैठक में आएंगे।जानकारी के मुताबिक यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी विधानसभा के विशेष सत्र को आहूत करने के निर्णय पर भी फैसला लिया जा सकता है साथ ही कई विभागों के प्रस्ताव भी बैठक में आएंगे।