नई दिल्ली : चुनाव परिणाम 2023 : , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना में सुबह से मतगणना जारी है. चारों राज्यों की काफ़ी हद तक यह तस्वीर भी साफ होने चली है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। मध्य प्रदेश की बात करें तो वहाँ में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा और राजस्थान में तो इस बार उल्ट फैर हो गया है. बीजेपी इस बार सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं अगर छत्तीसगढ़ की तरफ देखें तो शुरुआती दौर में में बढ़त ले चुकी कांग्रेस फिर अधर में लटकती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है. बेशक, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है. दोपहर 12:41 बजे चार राज्यों के रुझानों के मुताबिक- राजस्थान में बीजेपी 113 कांग्रेस+ 70 सीटों पर और बीएसपी 3 और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 54 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस+ 67, बीआरएस-38, बीजेपी+ 10 और एआईएमआईएम- 4 और अन्य 0 सीट पर आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है ।