नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों के रुझानों में पार्टी को बड़ी बढ़त के बाद दिल्ली मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मध्यप्रदेश में तीन नाम अभी सीएम पद की रेस में हैं। इनमें शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तौमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और प्रह्लाद पटेल का नाम शामिल है। राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह
राठौर और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम सीएम रेस में माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम शामिल है।बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान की झालरापाटन विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है।सीहोर जिले के बुधनी से सीएम शिवराज 9वें राउंड में 60000 से अधिक मतों से जीते हैं। सभी विजयी सीएम और पूर्व सीएम जल्द दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से भेंट करेंगे। भाजपा पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्द तीनों राज्यों के सीएम के नामों की घोषणा कर इन अटकलों पर विराम लगा देगा।