Monday, December 23, 2024

5 वां T-20 मैच : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया – भारत का सीरीज पर 4-1 से कब्जा

बैंगलुरू। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच जीत लिया। बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच जीतने के साथ ही भारत का सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा हो गया। पूर्व की भांति सीरीज के आखिरी टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, और शुरुआत में ही भारत के दो विकेट चटका दिए थे. भारत ने सिर्फ 97 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर देकर भारत की स्थिति को संभाला।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, इनके अलावा जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. वहीं बॉलर अक्षर पटेल ने भी 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर बढ़िया बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के बेन मैक्डरमॉट ने 36 गेंदों में 54 रन,टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ड 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 2, अक्षर पटेल ने एक, मुकेश कुमार ने 3, और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करके टीम इंडिया को जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े