देहरादून। उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आकर बाबा केदार के दर्शन करके उनका मन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा बाबा केदार के दर्शन के उपरांत एक बार उनके मुँह से निकला था कि कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। ।
मुझे खुशी है कि उस कथन को मैं लगातार पूरा होते देख रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आज से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन का शुभारंभ किया। देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं । राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। कई बड़े निवेश के लिए सम्मेलन में भी करार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में मिलेट से लेकर तमाम फूड्स हैं जो पोषक हैं। देश के किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाने देंगे। अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने जा रहा है। भारत की मजबूती का फायदा उत्तराखंड समेत देश के हर राज्य को हो रहा है।उत्तराखंड इसलिए भी विशेष है क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। डबल प्रयास चारों तरफ दिख रहे हैं। राज्य सरकार तेजी से यहां काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से दूरी 2.5 घंटे की होने जा रही है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन से रेल कनेक्टिविटी आसान होने जा रही है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुरस्कार सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी,सज्जन जिंदल आदि शामिल रहे।