Monday, December 23, 2024

आईआईएम में बौद्धिक संगोष्ठी “मंथन 2023 सम्पन्न – क्रॉस-डोमेन सिनर्जी फॉर एड्रेसिंग ग्लोबल चैलेंजेस” विषय पर हुई चर्चा


काशीपुर। आईआईएम काशीपुर की इंडस्ट्री इंटरेक्शन कमेटी द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के दिग्गजों द्वारा “क्रॉस-डोमेन सिनर्जी फॉर एड्रेसिंग ग्लोबल चैलेंजेस” विषय पर चर्चा की। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के बौद्धिक संगोष्ठी “मंथन 2023” में विभिन्न क्षेत्र में अग्रणी असाधारण वक्ताओं ने विचार रखे।

क्लासिक लीजेंड्स (जावा, येज़्दी, बीएसडब्ल्यू) के सीईओ आशीष सिंह जोशी, अल्टस ग्रुप के भारत प्रमुख लोकेश नातू,, एडलवाइस टोकियो जनरल इंश्योरेंस के सीएमओ, अभिषेक गुप्ता; एयरटेल के वीपी और इंजीनियरिंग प्रमुख, रिभु शादवाल; सिटी ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सिद्धार्थ देसाईं ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होकर “मंथन 2023” की शोभा बड़ाई।
कार्यक्रम “वर्तमान बिजनेस आउटलुक” नामक एक आकर्षक चर्चा के साथ शुरू हुआ, जिसमें प्रत्येक वक्ता ने अपनी पेशेवर यात्राओं से प्राप्त अनुभव साझा किये। अल्टस ग्रुप के भारत प्रमुख लोकेश नातू ने तीन पी- ‘लोग’, ‘प्रक्रियाएं’ और ‘मुनाफे’ को संतुलित करने पर विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रदान किया। कॉन्क्लेव में क्षमता विकास में अंतर-डोमेन तालमेल की भूमिका और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उदय के बीच सॉफ्ट स्किल को बढ़ावा देने में नेतृत्व की जिम्मेदारी पर भी चर्चा हुई।

क्लासिक लीजेंड्स के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने प्रतिष्ठित ब्रांडों को वैश्विक मंच पर लाने के दौरान आने वाली चुनौतियों को साझा किया और नवाचार को बढ़ावा देने में क्रॉस-डोमेन पहल की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर दिया। वक्ताओं ने अनिश्चितता पर कोविड-19 के प्रभाव, नई सामान्य स्थिति में प्रतिभा प्रबंधन रणनीतियों और क्रॉस-फ़ंक्शनल सहयोग की भूमिका पर भी चर्चा की।
एयरटेल में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष, रिभु शादवाल ने दूरसंचार उद्योग में तेजी से हो रहे अनुकूलन, तकनीकी प्रगति और संगठनात्मक तालमेल में प्रक्रिया-संचालित प्रणालियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। चर्चा में कोविड के बाद के युग में क्रॉस-डोमेन तालमेल के स्वरुप और विविध भौगोलिक क्षेत्रों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों को कम करने की क्षमता पर विचार प्रस्तुत किये गए।
सिटी ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धार्थ देसाई ने विशेषज्ञता और विभिन्न कार्यों में तालमेल स्थापित करने के बीच नाजुक संतुलन पर प्रकाश डालते हुए, बैंकिंग क्षेत्र के भीतर क्रॉस-फंक्शनल सहयोग की सफलता की कहानियां साझा कीं। चर्चा में व्यापार में स्थिरता के आयामों को शामिल करने पर ध्यान देने के साथ, वैश्विक व्यवधानों के जवाब में चपलता और अनुकूलनशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
एडलवाइस टोकियो जनरल इंश्योरेंस के सीएमओ अभिषेक गुप्ता ने बीमा क्षेत्र में कोविड-19 के कारण हुए सकारात्मक व्यवधानों और इन व्यवधानों के प्रबंधन और मुद्रीकरण में अंतर-डोमेन तालमेल की भूमिका पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने तेजी से डिजिटलीकरण, उभरते रुझान और क्रॉस-फ़ंक्शनल सहयोग और सीखने को बढ़ावा देने में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
चर्चा के अंत में छात्रों और वक्ताओं के बीच एक आकर्षक प्रश्नोत्तर-सत्र का आयोजन हुआ, जिससे छात्रों को उद्योग जगत के दिग्गजों से सीधे प्रा बहुमूल्य विचार प्राप्त करने का अवसर मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
अन्य खबरे
यह भी पढ़े