काशीपुर। दिल्ली निवासी महिला ठग व उसके साथी ने
प्रयाग सीडस, आनन्द एग्रो व दयाल सीड्स के संचालक सुरेन्द्र अरोरा के पंजाब नैशनल बैंक शाखा काशीपुर की लोन रिकवरी को लेकर बैंक से चल रहे वित्तीय मतभेद का निपटारा करने के नाम पर प्रार्थी से डेढ़ करोड़ रूपये ठग लिए। कोतवाली में दी तहरीर में सीड्स संचालक संजीव अरोरा निवासी गिरिताल काशीपुर ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें झांसे में रखा और बताया कि हमारी फर्म ए टू जेड वित्तीय मतभेदों को देखती है तथा समझौता कराकर काफी पैसो की बचत करा देती है। प्रार्थी उनकी लच्छेदार बातो में आ गया अपने साथ अनिल कुमार डाबर व मनीष श्रीवास्तव को लेकर राकेश थापर के ऑफिस लाजपत नगर दिल्ली गया। ठगों ने 9 करोड 88 लाख रूपये के ऋण को 6 करोड 50 लाख रूपये में निपटाने की बात की जिसमें से 4 करोड 19 लाख रूपये लगभग बैंक में जमा होंगे व 2 करोड 31 लाख रूपये अपनी कंसलटेंसी की फीस तय की। प्रार्थी द्वारा यह बात स्वीकार कर ली गई थी। उन्होंने इस काम के लिए कुछ ही दिनों में ठग राकेश थापर व अनुपमा भट्ट को उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपए दे दिए। बाद में ज़ब प्रार्थी ने अनिल डाबर और मनीष श्रीवास्तव को अनुकम्पा भटट से मिलने के लिये भेजा जहां शक होने पर बैंक से वार्ता करने पर पता चला कि इन लोगो ने प्रार्थी के साथ ठगी की है। बैंक के समस्त प्रपत्र फर्जी है और राकेश थापर व अनुकम्पा भटट जालसाजी कर मु० एक करोड पचास लाख रूपये ठग लिये हैं। अनिल डाबर व मनीष श्रीवास्तव ने अनुकम्पा भटट से रूपये वापस करने की बात कही तो यह रेस्टोरेन्ट में ही आवेश में आकर अनुकम्पा भटट गन्दी गन्दी गालियां बकते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी और झूठे छेडखानी के मुकदमे में फंसाने को कहने लगी। उपरोक्त वाक्या पंजाब नेशनल बैंक काशीपुर शाखा माता मन्दिर रोड, के सी.सी.टी.वी. केमरे में भी कैद है। पुलिस ने संजीव अरोरा की तहरीर पर दिल्ली दोनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।