देहरादून। साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून की टीम ने
GLOBAL KPO COMPANY” से बताकर ऑनलाईन जॉब कर लाभ कमाने की बात कहते हुए *टेलीग्राम/ इंस्टाग्राम में जोड़कर लगातार भिन्न भिन्न कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर कुल 14 लाख रुपये धोखाधड़ी के विवादित राशि के राष्ट्रीय घोटाले में राजस्थान से पहली गिरफ्तारी की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध आरोपी के ऊपर पूरे भारत में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 33 शिकायतें हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रीतिक सेन पुत्र मुकेश सेन निवासी निकट पटवार भवन, मुकुन्दपुरा रोड, जयसिंहपुरा, भानकरोटा, जयपुर राजस्थान है। एसपी एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल,उनि आशीष गुसांई,एएसआईं मुकेश कुमार व कानि सोहन बडोनी शामिल हैं।