देहरादून। भारत तिब्बत सीमा पुलिस की देहरादून के सीमाद्वार स्थित 23वीं बटालियन में जवानों के लिए मीट, चिकन, मछली, अंडे, पनीर, दूध और फलों की खरीद में 70 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला वर्ष 2017 से 2019 के बीच हुआ। आरोप है कि तत्कालीन कमांडेंट अशोक गुप्ता ने अधीनस्थ कर्मचारियों व सामान सप्लाई करने वाले व्यापारियों के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया। सीबीआइ ने कमांडेंट अशोक गुप्ता समेत 5 लोगों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है