हेमंत शर्मा (पूर्वी दिल्ली)। श्री बांके बिहारी मित्र मंडल न्यू गोविन्द पुरा दिल्ली – 51 के संयोजन व महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद दास महात्यागी जी महाराज ( पीठाधीश्वर : सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मंदिर एवम गौशाला चंदू पार्क ) के पावन सानिध्य में संपन्न हुए 21वें श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में पधारे श्याम भक्त आओ सवारियां सरकार लीले पे चढ़कर” भजन समेत कई भजनों पर झूम उठे।
महोत्सव में खाटू वाले श्याम बाबा का गुणगान विशाल शैली ( पटियाला ) , शुभम रूपम ( कलकत्ता ) , भावना पंडित ( दिल्ली ) , गोपाल भारद्वाज ( दिल्ली ) द्वारा किया गया।
राजवाड़ा टैंट ” सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा में देर रात तक चले श्याम संकीर्तन महोत्सव में श्याम भक्तों को “हारे का सहारा, खाटू वाला श्याम हमारा” भजन ने भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दलीप बिंदल , महावीर गोयल , रमेश गर्ग , राजीव शर्मा , एन के गर्ग , संदीप मित्तल , राजेश बिंदल , चंद्र प्रकाश मित्तल , सुभाष बिंदल , जय भगवान बिंदल , प्रदीप गुप्ता , सुशील गुप्ता , राज कुमार बिंदल , सुरेश बिंदल का विशेष योगदान रहा ।
इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , विधायक एस के बग्गा , कुलदीप कुमार , निगम पार्षद राजू साईं , संदीप कपूर , मीनाक्षी शर्मा , पूर्व रमेश पंडित , राजेंद्र अरोड़ा , संजय जैन, हेमंत शर्मा, राजीव शर्मा, महावीर गोयल ,लोकेश कुमार, उद्धव शर्मा, एडवोकेट सोनल शर्मा समेत सेंकड़ों भक्त श्याम बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.